अद्यतन कौन, क्या, कहाॅं? ( Update who, what, where? 2019-2020 )
प्रमुख बोडों के अध्यक्ष
- वी. के. यादव -सीइओ, रेलवे बोर्ड
- अजय त्यागी -अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI)
- प्रसून जो शी -अध्यक्ष, केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC)
- न्या. महेश कुमार मित्तल -अध्यक्ष, कम्पनी लॉ बोर्ड
- पी.सी.मोदी -अध्यक्ष, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
- एम. अजीत कुमार -अध्यक्ष, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)
- होशियार सिंह -रजिस्ट्रार, कॉपीराइट बोर्ड
- वर्षा जोशी -अध्यक्ष, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB)
- शिव दास मीना -अध्यक्ष, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)
- चेतन बी. संघी –अध्यक्ष, केन्द्रीय समाज . कल्याण बोर्ड (CSWB)
बैंकिंग संस्थानों के प्रमुख
- शक्तिकांत दास -गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
- बी. पी. कानूनगो -उप गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
- एम. राजेश्वर राव -उप गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
- एम. के. जैन -उप गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
- माइकल देबव्रत पात्रा -उप गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
- स्वामीनाथन गुरुमूर्ति -गैर आधिकारिक निर्देशक (RBI)
- डॉ. जी. आर. चिटाला -सीएमडी, नाबार्ड (NABARD)
- मोहम्मद मुस्तफा -अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)
- राजकिरन राय -अध्यक्ष, इंडियन बैंक्स् एसोसिएशन (IBA)
- श्री राम कल्याणरमन -एमडी सह सीईओ, राष्ट्रीय आवास बंक (NHB)
- डेविड रास्खीना -चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक, भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM BANK)
- राजकिरन राय -अध्यक्ष, इंस्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल्स सेलेक्शन (IBPS)
- भानु प्रताप शर्मा -अध्यक्ष, बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB)
आर्थिक संस्थानों के प्रमुख
- संजय अग्रवाल -अध्यक्ष, पीएचडीसीसीआई (PHDCCI)
- उदय शंकर -अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ इंडिया चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (FICCI)
- उदय कोटक –अध्यक्ष, भारतीय उद्योग परिसंघ
- केशव मुरुगेश -चेयरमैन, नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एण्ड सर्विस कम्पनीज (NASSCOM)
- निरंजन हीरानंदानी –अध्यक्ष, एसोसिएटेड चैबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया (ASSOCHAM)
- एल. सी. गोयल -अध्यक्ष, इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO)
- मनोज पंत -महानिदेशक, भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IFTO)
- अतुल कुमार गुप्ता -अध्यक्ष, भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI)
- अजय सहाय -महानिदेशक एवं CEO, ( भारतीय निर्यातकों के संगठन के परिसंघ (FIEO)
- चन्द्रपाल सिंह यादव -अध्यक्ष, कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड
- गिरीश चंद्र चतुर्वेदी -अध्यक्ष, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)
- विक्रम लिमये -सीइओ तथा प्रबंध निदेशक,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)
- सेतु रतनाम रवि -अध्यक्ष,बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
- आशीष कु. चौहान -सीइओ तथा प्रबंध निदेशक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
- अजय भूषण पांडेय -चेयरमन, GSTN
0 Comments