परिचय
माता सरस्वती विद्या और ज्ञान की देवी हैं। इनकी पूजा माघ महीने के शक्लपक्ष की पंचमी अर्थात 'वसंतपंचमी' को होती है। उस दिन अबीर, गुलाल और कुंकुम लगाये जाते हैं। भारत के सभी स्कूलों और कॉलेजों में यह पूजा बड़ी धूमधाम से की जाती है। सच तो यह है कि सरस्वती पूजा सारे विद्यार्थियों का त्योहार है।पूजा का महत्त्व
सरस्वती की पूजा का अपना महत्त्व है। हमारे प्राचीन ऋषि-मुनियों ने सरस्वती को विद्या और ज्ञान की माता या देवी माना है। वे हंस पर बैठती हैं। यह हंस जान का । सत्यासत्य-निर्णय का प्रतीक है। उजला कमल इनका आसन है, जो सादगी और स्वच्छता का प्रतीक है। सरस्वतीजी का वस्त्र और रंग भी उजला है— सर्वशुक्ला सरस्वती। दस हमें यह शिक्षा मिलती है कि जो विद्या पाना चाहते हैं, उन्हें रंगीन और कीमती कपडों का उपयोग नहीं करना चाहिए। सरस्वती के एक हाथ में वीणा है, जो यह बताती है कि विद्या के साथ संगीत का होना भी आवश्यक है। यह संगीत जीवन को मधुर और सरस बनाता है। सरस्वती के दूसरे हाथ में पुस्तक है, जो ज्ञान की शिक्षा देती है। सरस्वती-पूजा का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि इस दिन हम सभी मन, कर्म और वचन से माँ सरस्वती के चरणों में अपने को सौंप दें और उनसे अच्छे विचार और ज्ञान पाने की प्रार्थना करें।डॉ. राजेंद्र प्रसाद
महात्मा गाँधी
श्रम का महत्व
वृक्षरोपण का महत्तव
तैयारी
सरस्वती-पूजा विद्यार्थियों का सबसे बड़ा पर्व है। इसके लिए वे पूजा के कुछ दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। पूरे उत्साह के साथ अपने मुहल्ले से, पास-पड़ोस से चंदा जमा करते हैं और पूजा के अवसर पर संगीत, नाटक आदि की तैयारी करते हैं। पूजा के लिए सरस्वती की सुंदर प्रतिमा बनायी जाती है, फिर उसे सुंदर-से-सुंदर वस्त्रों से सजाकर एक स्थान पर स्थापित किया जाता है। प्रात:काल 10 बजते-बजते पूजा समाप्त हो जाती है; फिर लोगों की भीड़ लगती है। लोग प्रसाद पाते हैं और देवी के सामने सिर झुकाकर प्रणाम करते हैं। इस तरह कुछ समय तक लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है। इस दिन रात में नाटक खेले जाते हैं या संगीत का आयोजन होता है। दूसरे दिन प्रतिमा का विसर्जन होता है। किसी नदी या तालाब में सरस्वतीजी की मूर्ति विसर्जित की जाती है। इस दिन छात्रों में अजीब मस्ती रहती है। सभी आपस के भेदभाव भूल जाते हैं। छोटे-बड़े का सारा भेद मिट जाता है।स्वास्थय का महत्व
बैलगाड़ी
ग्लोबल वार्मिंग
वन और हमारा पर्यावरण
कुछ अनुचित कर्म
सरस्वती-पूजा के नाम पर कहीं-कहीं अनुचित कार्य भी होते हैं। ये कार्य पूजा की सारी पवित्रता नष्ट कर देते हैं। एक तरफ पूजा होती रहती है और दूसरी ओर लाउड स्पीकर से भद्दे और गंदे फिल्मी गाने होते रहते हैं। कहीं-कहीं तो छात्र आपस में लड़ाई-झगड़ा भी कर बैठते हैं। मारपीट की नौबत आ जाती है। कहीं-कहीं तो यह भी देखने में आता है कि माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने बहुत ही हलके ढंग के नाटक खेले जाते हैं, गंदे गाने गाये जाते हैं, अश्लील नाच दिखाये जाते हैं। इन सारे कार्यों से हमारी सभ्यता को बड़ी चोट लगती है। विदेशियों की दृष्टि में हम जंगली और असभ्य सिद्ध होते हैं। छात्रों को इन बुराइयों से बचना चाहिए।दीवाली
दुर्गापूजा
डाकिया
0 Comments