कम्प्यूटर विज्ञान कि पुरी जानकारी हिंदी में।

- कम्प्यूटर का हिन्दी नाम संगनक होता है।
- कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है।
- कम्प्यूटर के पितामह चार्ल्स बैवेज को कहा जाता है ।
- सबसे पहला कलकुलेटिंग डिवाईस Abacus था ।
- Abacus यंत्र का प्रयोग चीनीयों ने किया था।
- प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर ‘एनीयक है।
- भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ है।
- कम्प्यूटर में प्रयुक्त होनेवाला 'IC" चिप्स' सिलिकॉन का बना होता है।
- भारत की सिलिकॉन वैली बंगलोर में है।
- कम्प्यूटर में प्रोग्राम की सूची Menu है ।
- CPU का पूर्ण रूप Central Processing Unit है।
- WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेब है।
- प्रोग्रामन हेतु विकसित प्रथम भाषा 'फोस्ट्रॉन' है।
- DOS का पूरा नाम डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
- फाईल (File) रिकार्ड्स का संग्रह होता है।
- कम्प्यूटर का आधार बाइनरी (Binary) संख्या पद्धति (0,1) है।
- एक बाईट 8 बिट्स के बराबर होता है ।
- 1 KB बराबर होता है। 1024 बाईट के।
- RAM का पूर्णरूप Random Access Memory है।
- ROM का पूर्णरूप Read Only Memory है।
- 'प्रोलोग' पंचम पीढी के कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा है।
- जॉन नेपियर ने 1614 ई. में लघुगणक का आविष्कार किया।
- आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम 1946 में हुई ।
- सन् 2000 में कम्प्यूटर क्षेत्र में आने वाली समस्या का नाम Y2K था।
- कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान् क्रांति 1960 से आयी ।
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का मुख्यालय हैदराबाद में है ।
- भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर ‘परम' है ।
- 'परम' सुपर कम्प्यूटर का विकास C-DAC (पुणे) द्वारा किया गया है।
- RAM की गणना मेगाबाइट्स से होती है।
- 101 की बोर्ड वाला कम्प्यूटर अच्छा माना जाता है।
- कम्प्यूटर वायरस एक प्रकार का प्रोग्राम है।
- 2 दिसम्बर को 'कम्प्यूटर साक्षरता दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
- 1MB बराबर 1024 KB होता है ।
- 1 GB बराबर 1024 MB होता है ।
- सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर लेजर प्रिंटर है।
- CPU को कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है।
- 1 CAD का तात्पर्य 'कम्प्यूटर एडेड डिजाइन' है।
- 'ई'-व्यापार' का अर्थ इंटरनेट पर व्यापार है।
- ओरेकल एक डाटाबेस सॉफ्टवेयर है।
- कम्प्यूटर मशीनी भाषा को समझता है ।
- किसी शब्द की लंबाई विट में मापते हैं।
- कम्प्यूटर का मुख्य पटल ‘की-बोर्ड' है।
- 3.250 के फ्लॉपी में 1.44 MB आँकड़ा स्टोर कर सकते हैं।
- IBM का पूर्णरूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है।
- हार्ड डिस्क की गति 3600 चक्र प्रति मिनट होती है ।
- कम्प्यूटर स्क्रीन पर छोटी टिमटिमाती रेखा Cursor (कर्सर) कहलाती है ।
- कम्प्यूटर बंद करने की प्रक्रिया Shut Down कहलाता है।
- कम्प्यूटर चालू करने की प्रक्रिया बुट अप (Boot Up) कहलाता है।
- मॉनीटर को VDU कहा जाता है।
- VDU इनपुट तथा आउट पुट दोनों प्रकार की डिवाईस है।
- फंक्शन कीज की संख्या 12 होती है।
- MCIR का शाब्दिक अर्थ Magnetic Character ink Recognisation होता है।
- ऐनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलने की विधि डिजिटलाइजेशन कहलाता है।
- ASCII में एक कैरेक्टर 8 बाइट्स के बराबर होता हैचुम्बकीय डिस्क पर आयरन ऑक्साइड की
- Binary Number System में केवल 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।
- नॉरटन एक एंटी वायरस टूल है।
- WWW का आविष्कार 1989-90 में हुआ था।
- वर्ल्ड वाइट वेब एक इंटरनेट सर्विस है।
- CD-RCM का शाब्दिक अर्थ कम्पैक्ट डिस्ट रीड ओनली मेमोरी होता है।
- फ्लॉपी का साईज 3.25° तथा 5.25 होता है।
- हार्ड डिस्क (Hard Disk) एक Secondary Memory है।
- सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है।
- कम्प्यूटर नेटवर्क में संपर्क तोड़ने की क्रिया लॉग आउट कहलाता है।
- LAN का पूर्णरूप 'लोकल एरिया नेटवर्क है।
- WAN का पूर्णरूप 'वाईड एरिया नेटवर्क है।
- विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर T-3A है ।
- डाटा को सुरक्षित रखने का तरीका Backup Plan है ।
- MS-Word में फाईल का एक्सटेंशन doc होता है ।
- HTTP का पूर्ण रूप ‘हाइपर टेक्स्ट टांस प्रोटोकॉल' है ।
- HTML का पूर्ण रूप ‘हाइपर टेक्स्ट मा. लैंग्वेज' है।
- कैट (EAT) का अर्थ है ‘फाइनल एलोकेशन टेबल' ।
- वर्कशीट पर अधिकतम 1024 कॉलम्स तथा 1025 रोज होता है।
- NOT गेट Input को पूर्ण करता है।
- MAN का पूर्ण रूप “मल्टी नेशनल एरिया नेटवर्क होता है।
- 1 इंटरनेट पर भेजा जानेवाला संदेश ई (e-mail) कहलाता है।
- कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ठ डेस्कटॉप (Desktop) कहलाता है। जॉयस्टिक का प्रयोग Game खेलने में किया। जाता है।
- ALU का पूर्णरूप Airthmatic Logical Unit होता है।
- Key Board, Mouse, Light Pen 0917 Joy stick एक Input Device है।
- Hard Disk की गति R.PM. में मापी जाती है।
- Dos और Windows एक प्रकार का Operating System है ।
- Internet की शुरुआत 1995 में हुई थी।
- विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर क्रे के 1-एस (CRAY K 1-S) 1978 में बना था। WWW के आविष्कारक टिमबर्नर्स ली है।
- भारत का प्रथम कम्प्यूटर 16 अगस्त 1986 को बेंगलूर के प्रधान डाक घर में लगाया गया था।
- विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है।
- इंटरनेट का प्रयोग सबसे पहले अमेरिका के रक्षा अनुसंधान में हुआ था ।
- कम्प्यूटर विज्ञान में पी.एच.डी. करनेवाले प्रथम भारतीय डॉ. राजरेड्डी है।
- वर्ड स्टार में प्रति लाइन 65 अक्षर प्रदर्शित होता है।
- सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज 1946 ।
- देश में नई कम्प्यूटर नीति की घोषणा 1984 में की गई ।
- भारत में पहला कम्प्युटर 16 अगस्त 1986 का लगाया गया।
- चुंबकीय डीस्क पर आयरन ऑक्साइड की परत होती है।
- Y2K के समस्या में प्रभावित विश्व का एक मात्र देश जाम्बिया है ।
- भारतीय जनता पार्टी भारत की ऐसी पहली पाटी है जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया था ।
- 1960 से कम्प्यटर के क्षेत्र में व्याप क्रांति आयी ।
0 Comments