सेवा में ,
मुख्य विद्युत अभियंता महोदय, जगह का ंनामः.......
विषय: विकास नगर में अनियमित विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में।
महाशय,
श्रीमान से अनुरोध है कि विगत कई माह से मेरे मुहल्ले में विद्युत-आपूर्ति पूर्णतः अनियमित रूप में हो रही है। कभी दो-तीन दिनों तक विद्युत आपूर्ति होती नहीं, कभी उसकी आँख-मिचैनी का खेल और कभी लो बोल्टेज के कारण हम लोग त्रस्त हैं। हमारी पढ़ाई में काफी व्यवधान उत्पन्न होता है। इस मुहल्ले में छात्रो की अधिकता है। मै स्वयं भी मेंडिकल टेस्ट परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ।
अतः श्रीमान् से अनुरोध है कि इस मुहल्ले की विद्युत-व्यवस्था में सुधार लाने की कृपा की जाय।
दिनांक: ................ विश्वासभाजन,
नाम: .........................
पता: ..............................
0 Comments