प्रेषक:
तुसार दास
फिरोजपुर झिरका
गुड़गॉंव
दिनांक: 14 मार्च 2015
सेवा में
जिलाधिकारी
गुड़गॉंव
महोदय
निवेदन है कि आजकल अनधिकृत रूप से बहुत मकान बनाए जा रहे हैं। यह सब जिला प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। फिरोजपुर के एक पालिका में पॉंच मकान बन चुके है। आश्चर्य यह है कि कोई अधिकारी उन्हें रोकने के लिए नहीं आया।
आपसे प्रार्थना है कि समय रहते इस अवैध निर्माण को रोकने का प्रबंध करें। इससे हम नागरिको के लिए पार्क की भूमि छीनी जा रही है। यह हमारे अधिकारों की चोरी है। आश है, आप शीघ्र कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद!
तुसार दास
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete