सेवा में
पुलिस अधीक्षक
आदर्श नगर
काकीनाड़ा
विषय : जुएबाजी के अड्डों का सफाया
महोदय
एक सजग नागरिक होने के नाते मैं आपका ध्यान अपने नगर में चल रहें जुएबाजी के अड्डो की ओर दिलाना चाहता हूॅं। दुर्भाग्य से नगर के प्रमुख पार्कों में जुआरियों और अफीमिचियों का मेला लगा रहता है। जहॉं—तहॉं ताश की मंडलियॉं, क्रिकेट पर सट्टा लगाने वालों की झुंडलियॉं दिखई पड़ जाती हैंं ऐसे स्थनों पर कोर्इ भी सम्मानित नागरिक जाने से डरता है। न जाने उनमें कब गाली—गलौच होने लगे और वे आने जाने वालों पर भी फब्तियॉं कसने लगे।
मेरा आपसे निवेदन है कि आप इन पार्कों और नगर में चल रहे अड्डो पर कड़ी नज़र रखें और जुआरियों पर नकेल कसे।
धन्यवाद!
भवदीय
राकेश वर्मा
नेहरू नगर पलाशटाड़
दिनाक:— 17 जुलिई 2015
0 Comments