सेवा में,
श्रीमान बी.डी.ओ महोदय,
तरकी ब्लौक, मुजफ्फरपुर।
महाशय,
सादर निवेदन यह हे कि मेरी बहन की शादी 18 अप्रैल 2007 को होगीं इसलिए मुझे चीनी की आतयावश्यकता हे।
समय कम है। अतएव, मै आपसे आग्रह करता हूॅं कि मुझे इस काय्र के लिए एक सौ किलोग्राम चीनी का विशेष परमिट निर्गत करें। इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूॅंगा।
आपका विश्र्वासी
15 अप्रैल 2007 टिंकू यादव
गॉव:— डॉलटनगंज
0 Comments