सेवा में,
श्रीमान प्रधानध्यापक महोदय,
विद्या विहार, रॉंची
द्वारा—वर्ग शिक्षक, सातवी वर्ग
महाशय,
सेवा में सादर निवेदन है कि मै आपके विद्यालय का एक गरीब विद्यार्थी हूॅं। मेरे पिताजी एक डाकिया है। उन्हे एक बड़ा परिवार चलाना पड़ता है। इसलिए वे मेरा उतिरिक्त शुल्क विद्यालय को देने में असमर्थ है।
अतएव मै आपसे आग्रह करता हूॅं कि आप मेरा अतिरिक्त शुल्क माफ कर दें। इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूॅंगा।
आपका आज्ञाकरी छात्र
निमाई सेवक
15 आप्रैल 2006 वर्ग सात रौल न. 25
0 Comments