सेवा में,
प्रधानाध्यापक,
मॉडर्न स्कूल, पटना।
द्वारा—वर्ग शिक्षक, 7वॉं बर्ग 'बी'
महोदय,
सेवा में सादर निवेदन हैं कि आपके विद्यालय में मै वर्ग सात का एक गरीब छात्र हूॅं। मेरे पिताजी एक किसान है। विद्यालय मे पढ़नेवाले हमलोग चार भई—बहन हे। अत: वे मेरे लिए पुस्तक खरीदने में असमर्थ है।
अतएव, मै आपसे आग्रह करता हूॅं कि मुझे निर्घन छात्र—कोष से सहायता दें। इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूॅंगा।
आपका आज्ञाकरी छात्र,
अशोक पटेल
16 जनवरी 2007 वर्ग 8 'बी' रौल नं. 21
0 Comments