सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
मध्य विधालय
कुमारधुबी
विषय: खेलो का सामान मॅंगवाने हेतु
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मैं विद्यालय की खेल—परिषद की प्रतिनिधि हूॅं। मैं आपमा ध्यान खेल के सामान की यथासमय आपूर्ति की ओर दिलाना चाहती हॅूं। गत वर्ष सामान देरी से आने के कारण हमारी टीमों का ठीक अभ्यास नही हो पाया थां इसलिए आपसे निवेदन है कि इस वर्ष शीघ्र—से—शीघ्र विद्यालय में सामान मॅंगा लिया जाए ािकि पिछले वर्ष जैसी कमी इस बार न रह जाए।
सधन्यवाद सहित!
आपकी कृपा—पात्र
उषा भारती
नवम 'ए'
दिनांक: 15—03—2016
1 Comments
Thanks a lot
ReplyDelete